बनियापुर. एमससी क्रिकेट क्लब बनियापुर के सौजन्य से आयोजित टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित क्रीड़ा मैदान में बनियापुर बनाम सतुआ के बीच खेला गया. जिसमे सतुआ की टीम ने मैच जीतकर कप पर कब्जा जमा लिया. फाइनल मैच का उदघाटन बनियापुर के विधायक केदारनाथ सिंह, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र सिंह बाबा, व्यपार मंडल के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, डीएवी पब्लिक स्कूल पुछरी-बनियापुर के निदेशक धनंजय कुमार सचिव प्रमोद सिंह आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस दौरान विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से न केवल शारीरिक क्षमता का विकास होता है, बल्कि युवाओं में अनुशासन,टीम भावना एवं आत्मविश्वास भी बढ़ता है.सतुआ की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. बनियापुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट गवांकर 180 रन का लक्ष्य निर्धारित किया. जवाब में खेलने उतरी सतुआ की टीम की महज पांच विकेट गवाकर 11 ओवरों में लक्ष्य प्राप्त कर मैच अपने नाम कर लिया. विजेता और उपविजेता टीम को मैच के प्रायोजक डीएवी पब्लिक स्कुक की तरफ से पुरस्कृत किया गया. मौके पर क्षत्रिय क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, पंकज सिंह, राजेश सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

