21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : लापता किशोरी का शव कुएं से बरामद

saran news : रसूलपुर प्रखंड की परसा दक्षिणी पंचायत के एकड़ीपुर गांव की घटना

रसूलपुर (एकमा). प्रखंड की परसा दक्षिणी पंचायत के एकड़ीपुर गांव में पांच दिनों से लापता बृजमोहन सिंह की पुत्री पायल कुमारी (15) का शव सोमवार की अहले सुबह कुएं में मिला.

जानकारी मिलते ही एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार ने मौके पर पहुंच शव को कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इनके अनुसार मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकता है. विदित हो कि एकड़ीपुर गांव निवासी बृजमोहन सिंह की पुत्री पायल कुमारी पांच दिन पहले बिना बताये घर से कहीं चली गयी थी, जो वापस नहीं लौटी. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल सका. परिजनों की माने, तो इस संबंध में थाने में एक आवेदन भी दिया गया था.

कुएं में उपलाता दिखा शव

सोमवार की सुबह आ रही दुर्गंध पर जब लोगों ने कुएं में झांक कर देखा, तो किशोरी का शव उपलाता हुआ दिखा. कुएं में शव मिलने की खबर पर पूरे गांव के लोग उमड़ पड़े. इसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों व पुलिस को सूचना दी. परिजन भी मौके पर पहुंच गये. वहीं, सूचना मिलते ही एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से बांस व दरी के सहारे शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह की पुष्टि होने पर ही मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं, ग्रामीणों द्वारा किशोरी की मौत पर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel