छपरा. जिले के मैट्रिक और इंटर के छात्रों को डिजिटल माध्यम से मैट्रिक और इंटर की तैयारी ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से करवायी जायेगी.
डीएम अमन समीर ने इसकी जिम्मेदारी डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अजीत अमर हरिजन को सौंपी है. डीएम के निदेश पर डीपीओ श्री अमर ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर योगदान देने वाले और विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट टीचरों को नोडल नामित किया है. सोमवार से जिला स्कूल में स्थापित सारण गुरु के डिजिटल स्टूडियो में रिकार्डिंग शुरू कर दी गयी. पहले विषयवार रिकॉर्डेड कंटेंट फेसबुक, यूट्यूब पर डाले जायेंगे. जल्द ही ऑनलाइन लाइव प्रसारण भी किया जायेगा. डीपीओ श्री हरिजन ने बताया कि आज रसायन, भौतिक, भूगोल, गणित, अंग्रेजी, संस्कृत, जीव विज्ञान के विषय विशेषज्ञों ने रिकॉर्डिंग की. एक से दो दिनों में फेसबुक लाइव भी किया जाएगा. इससे कक्षा नौ में नामांकित या 10वीं, 11वीं व 12वीं में जाने वाले जिले के लाखों बच्चों को लाभ होगा. छात्र विद्यालय में नियमित पढ़ाई के उपरांत रात में अपने घर पर ऑनलाइन मोड में विषय विशेषज्ञों के सलाह, टिप्स, मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे.विषय और टॉपिक के हिसाब से होगी ऑनलाइन कक्षा
डीपीओ ने बताया कि हर विषय के साथ जितने भी उप विषय अर्थात टॉपिक हैं. उसके हिसाब से कक्षा का संचालन किया जायेगा, ताकि बच्चे अपने सुविधानुसार जिस टॉपिक को पढ़ना चाहते हैं आसानी से पढ़ सकें. उन्होंने कहा कि आगे चलकर छात्रों के लिए प्रश्न और उत्तर की भी व्यवस्था की जायेगी, ताकि बच्चे जो टॉपिक पढ़ें उसपर प्रश्नों को भी हल करें. इस तरह से उनका ज्ञानवर्धन भी होगा. नोडल शिक्षक के रूप में नसीम अख्तर, निलेश त्रिपाठी, मृणाभ कुमार, अनु सिंह, लाल बहादुर मिश्रा, गिरी जी सहित दर्जनों शिक्षक योगदान दे रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है