छपरा
. सारण हॉकी एसोसिएशन की एक बैठक रविवार को शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेंट्रल पब्लिक स्कूल के सभागार में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने की. उन्होंने कहा कि यह बैठक सारण में हॉकी के पुनर्जागरण का आगाज है और यह आयोजन भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा. बैठक में विशेष रूप से हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष मो दानिश खान, राज्य सचिव राणा प्रताप सिंह, राज्य कोच सुनील कुमार, और राज्य संयोजक राजा सिंह राणा शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज कुमार वर्मा ””संकल्प”” ने किया. उन्होंने राज्य से आये अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला एसोसिएशन के सदस्यों से परिचय कराया. राज्य सचिव राणा प्रताप सिंह ने भरोसा दिलाया कि सारण को जल्द ही निःशुल्क प्रशिक्षित हॉकी कोच उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही, उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगले वर्ष छपरा में राज्य स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन सुनिश्चित किया गया है. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ विकास कुमार सिंह ने बताया कि छपरा के विद्यालयों में हॉकी को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं तैयार की गयी हैं. उन्होंने जल्द ही जिला स्तरीय हॉकी टीम के गठन की भी घोषणा की. जेपी विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ विश्वमित्र पांडेय ने कहा कि इस वर्ष विश्वविद्यालय की खेल प्रतियोगिताओं में हॉकी को भी शामिल किया जायेगा. बैठक में हॉकी प्रेमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी भागीदारी रही। प्रमुख उपस्थित सदस्यों में सुरेश प्रसाद सिंह, सुनील सिंह, प्रीति सिंह, चंदन कुमार सिंह, भंवर किशोर, सौरभ कुमार ‘ट्विंकल’, किशन गुप्ता, अविनाश पांडेय, प्रमोद सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है