21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारण बना अंतर प्रमंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 के आउटडोर कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित फुटबॉल अंडर -19 प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया.

सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 के आउटडोर कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित फुटबॉल अंडर -19 प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया जिसमें सारण ने मुंगेर के विरुद्ध 2-1 से जीत दर्ज की. फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 9 प्रमंडल की टीमों ने भाग लिया था. फुटबॉल प्रतियोगिता के संयोजक रूपनारायण जख ने बताया कि सभी टीमों ने शानदार और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. फाइनल मुकाबला सारण और मुंगेर के बीच खेला गया जो काफी रोचक एवं रोमांचक मैच रहा. फाइनल मुकाबले में सारण की टीम मुंगेर को 2-1 के अंतर से हराकर विजेता बनी. सारण ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया. दर्शक सारण के खिलाड़ियों के कलात्मक खेल को देखकर रोमांचित हो उठे. जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से अवधेश कुमार, सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, यशपाल कुमार सिंह, सुजीत कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, किशोर कुणाल, दीपक कुमार सिंह, पंकज कुमार चौहान, निलाभ गुंजन,गौरी शंकर, सर्वेश, खुशीनुदी कमाल, रामकृष्ण, सुशील नवादा, मिल्टन,मुकेशसिंह, सिमा कुमारी, प्रियंका कुमारी, खुर्शीद, याजदानी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel