सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में लगे विभिन्न विभागों के खाद्य सामग्रियों के स्टॉल के अलावे खाद्य सामग्री की दुकानों से शुक्रवार को सैंपल लिया गया. खाद्य सरंक्षा आयुक्त लोकेश कुमार, जिला पदाधिकारी अमन समीर, एडीएम मुकेश कुमार, सीएस सागर दुलार सिन्हा से मिले गाइडलाइंस के आलोक में छापेमारी दल ने सारण प्रमंडल के खाद्य सरंक्षा अधिकारी नारायण राम के नेतृत्व में सोनपुर मेला में लगे स्टॉल तथा पर्यटन विभाग से लगाये गये गेस्ट हाउस के अन्तर्गत चल रहे रेस्टोरेंट तथा अन्य स्टॉल का औचक रूप से छापामारी व निरीक्षण कार्य किया गया. दल प्रभारी नारायण राम ने आधा दर्जन से अधिक दुकानो का जांच किया. दस ने संदिग्ध खाद्य पदार्थ तेल, रिफाईन, मसाला, नमक, दाल, चावल, मैगी जब्त कर जांच के लिये मुख्यमंत्री भेजा. जांच के क्रम में ही में एक प्रतिष्ठान के स्टोर में बिना निर्माण तिथि का खाद्य सामग्री का पैकेट पाया गया, जिसे तत्काल मौके पर उसे विनष्ट किया गया. तथा सभी प्रतिष्ठानों को मानक के अनुसार खाद्य सामग्रियों को बेचने की हिदायत दी गयी. खाद्य सरंक्षाअधिकारी ने सोनपुर मेला परिसर में स्थित जिलाधिकारी के मेला कैंप में चल रहे कैंटीन की खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता की भी जांच की. सारण प्रमंडल के खाद्य सरंक्षा अधिकारी नारायण राम ने बताया कि नमूना जांच प्रतिवेदन गुणवत्ता विहीन पाये जाने पर सम्बन्धित दुकानदारों पर खाद्य सरंक्षा मानक अनिनियम के तहत सुसंगत धाराओं के साथ कानूनी कारवाई की जायेगी. सोनपुर मेला में विशेष निगरानी रखने के लिये सिविल सर्जन डॉ सागर दुलार सिन्हा के स्तर पर पूर्व में दिशा निर्देश जारी किया गया है. सोनपुर मेला में लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

