22.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

सावन शुरू होते ही ट्रेनों में उमड़ी कांवरियों की भीड़, सीट के लिए करनी पड़ रही जद्दोजहद

काठगोदाम, हावड़ा एक्सप्रेस, बलिया, सियालदह पूर्वांचल एक्सप्रेस, बागमती एक्सप्रेस, छपरा-सियालदह एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में कांवरियों की भारी भीड़ देखी गयी

छपरा. सावन की शुरुआत के साथ ही बाबा भोलेनाथ के भक्तों की आस्था का सैलाब छपरा जंक्शन पर उमड़ने लगा है. शुक्रवार को काठगोदाम से हावड़ा जा रही काठगोदाम, हावड़ा एक्सप्रेस, बलिया, सियालदह पूर्वांचल एक्सप्रेस, बागमती एक्सप्रेस, छपरा-सियालदह एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में कांवरियों की भारी भीड़ देखी गयी. ट्रेन के स्लीपर, एसी और जनरल कोच सभी पूरी तरह कांवर यात्रियों से खचाखच भरे नजर आये. अधिकतर कांवरिये कंधों पर कांवर लिए, गेरुआ वस्त्र पहने और बोल बम के नारों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे. कई यात्री ट्रेन के फर्श पर बैठे नजर आये. जबकि, कुछ दरवाजों के पास खड़े होकर ही यात्रा करते दिखे. जंक्शन पर सुबह से ही कांवरियों की आवाजाही तेज रही. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी की तैनाती बढ़ायी गयी थी. यात्रियों की मदद के लिए रेलकर्मियों की ड्यूटी स्टेशन के अलग-अलग हिस्सों में लगायी गयी थी.

कई जिलों से पहुंचे कांवरिया

छपरा होकर गुजरने वाली ट्रेनों से सीवान, गोपालगंज, बलिया, सिवान सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर की ओर जा रहे हैं. यात्रियों ने बताया कि वे सुल्तानगंज से जल भरकर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर जलार्पण के लिए जा रहे हैं. हालांकि भीड़ अधिक होने के कारण यात्रियों को जगह-जगह धक्का-मुक्की और भीषण गर्मी में असुविधा का सामना करना पड़ा. कई ट्रेनों में सीट कन्फर्म नहीं होने के कारण लोग जनरल कोच में घुसने को मजबूर दिखे. रेल प्रशासन के द्वारा सावन के दौरान कांवरियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये जा रहे हैं और जरूरत पड़ने पर विशेष ट्रेनें भी चलायी जा सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel