छपरा. सिवान-छपरा रेलखंड पर आरपीएफ, सीआइबी और टास्क टीम की संयुक्त कार्रवाई में लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन से दो शराब धंधेबाजों को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये धंधेबाजों की पहचान रोहित कुमार पुत्र मनोज राय व राहुल कुमार पुत्र सुरेश राय के रूप में हुई है, जो सोनपुर थाना क्षेत्र के परवेजाबाद गांव के निवासी बताये जाते हैं. सीआइबी इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा और आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार यादव ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया गया था. इसी दौरान दोनों धंधेबाजों को 29.04 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जब्त शराब की कुल कीमत 26,200 रुपये आंकी गयी है. इस कार्रवाई में टीम में सीआइबी के उप निरीक्षक संजय राय, आरपीएफ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, एएसआइ शैलेंद्र पांडेय, हेड कांस्टेबल परमेंद्र राय, धर्म प्रकाश मिश्र, रामकृपाल यादव, संजय यादव और दिलीप कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है