दाउदपुर(मांझी). स्थानीय थाना क्षेत्र के सर्यूपार गांव में एसबीआइ की एक महिला कर्मी को बाइक सवार अपराधी ने चाकू मारकर महिला से 50 हजार रुपये नकद, मोबाइल तथा हाथ में पहनी एक सोने की अंगूठी लूटकर फरार हो गया. घटना के बाद जख्मी महिला को एकमा के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही दाउदपुर पुलिस घटनास्थल की जांच पड़ताल में जुट गयी. पीड़ित महिला सर्यूपार गांव निवासी राजकुमार सिंह की पुत्री शालू कुमारी बतायी जाती है. शालू ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने घर से सीएसपी पर जा रही थी. तभी सामने से आ रहे एक बाइक सवार अपरिचित युवक ने रास्ते में रोककर अचानक गर्दन पर चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. वहीं, मौका देखकर वह पास में रखा बैग जिसमें नकद, अंगूठी और मेरा मोबाइल था, लूटकर फरार हो गया. हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों के सहयोग से लूट का मोबाइल मिला, वह भी पानी से भींगा हुआ था. इस संदर्भ में थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि लूट की घटना अभी तक अस्पष्ट है. युवती को चाकू लगी है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं, थाना में पीड़ित के द्वारा अब तक शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

