saran news : छपरा. मापी और अतिक्रमण के चक्कर में एक बार फिर मौना नीम से मौना पंचायत भवन तक का निर्माण कार्य रुक गया है. अतिक्रमण हटाने के लिए गयी टीम वापस आ गयी. क्योंकि, लोगों का कहना था कि पहले सही-सही मापी करायी जाये, फिर तोड़फोड़ की जाये. मनमानी नहीं की जाये. लोगों का कहना था कि सरकारी नक्शे में जितनी चौड़ी सड़क है, उतना ही पर कार्रवाई होना चाहिए. यह नहीं की, लोगों को बेवजह परेशान किया जाये, जिनके द्वारा अतिक्रमण किया गया है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाये. इसके लिए जरूरी है कि संयुक्त टीम बनाकर मेजरमेंट करायी जाये.
नगर निगम के आदेश पर सीओ ने बहाल किया अमीन, मेजरमेंट आज
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की टीम पहुंची थी, लेकिन लोगों के विरोध के बाद निर्णय लिया गया कि नये सिरे से मेजरमेंट कराया जाये. पहले से ही सदर अंचल अधिकारी को अमीन बहाल करने के लिए आदेश दिया गया था, लेकिन अमीन भेजा नहीं गया था. मंगलवार को अमीन की टीम पहुंचेगी, फिर मेजरमेंट होगी. इसके बाद एक नयी तिथि तय करके अतिक्रमण हटाया जायेगा. यह रोड वार्ड 33 और 35 के बीच से गुजरने वाला हनुमान मंदिर मौना से मोना मिश्रा टोली होते हुए पंचायत भवन तक का है.लगभग एक करोड़ की है योजना
सालों भर जलजमाव में डूबा रहने वाला यह सड़क कई मुहल्लों के लोगों के लिए सिर दर्द है. वार्ड पार्षद की पहल से योजना स्वीकृत हुई. वर्क ऑर्डर मिला, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया है. जबकि, मार्च के पहले काम हो जाना चाहिए अन्यथा राशि लौटाने का डर है. इस सड़क के निर्माण में 98.45 लाख यानी लगभग एक करोड रुपये खर्च किये जाने हैं. सड़क की लंबाई भी अच्छी खासी है, निगम के तकनीकी जानकारी के अनुसार लगभग 700 फुट लंबी सड़क है, जिसका निर्माण किया जाना है. साथ ही ड्रेनेज भी बनेगा.जल्द अतिक्रमण नहीं हटने पर करेंगे आंदोलन
वार्ड आयुक्त राजा बाबू चौधरी उर्फ श्याम जी ने कहा कि हमने नगर आयुक्त और महापौर को लिखित में पत्र दे दिया है. यदि जल्द से जल्द अतिक्रमण नहीं हटता है, तो आंदोलन करेंगे और इसके जिम्मेदार खुद नगर आयुक्त होंगे.नयी तिथि तय कर हटाया जायेगा अतिक्रमण
नगर निगम के उप नगर आयुक्त अरशद इमाम ने कहा कि टीम अतिक्रमण हटाने के लिए गयी थी. लेकिन, स्थानीय लोगों ने फिर से मेजरमेंट कराने की मांग की है. मंगलवार को अमीनो की टीम आयेगी और मेजरमेंट करेगी, फिर एक नयी तिथि तय करके अतिक्रमण को हटाया जायेगा. सड़क का भी निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

