परसा. अंचल प्रशासन द्वारा आम लोगों की जमीन से जुड़े मामलों को सरल व पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से राजस्व महाअभियान की शुरुआत गुरुवार को परसा नगर पंचायत बाजार कार्यालय में की गयी. यह शिविर सुबह 11 बजे से सीओ अनुज कुमार के नेतृत्व में आयोजित हुआ. इस अवसर पर सीओ अनुज कुमार ने बताया कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान चलाया जायेगा. इस दौरान जमीन से संबंधित दस्तावेजों में त्रुटियों के सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा, जमाबंदी को ऑनलाइन करने सहित अन्य प्रक्रियाओं को आसान और शीघ्र निपटारे के लिए शिविर लगाया जा रहा है. शिविर में नगर के विभिन्न वार्डों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. उपस्थित लोगों को राजस्व महाअभियान की कार्यप्रणाली और लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. साथ ही आवश्यक आवेदन फॉर्म का वितरण भी किया गया. सीओ अनुज कुमार ने कहा कि यह अभियान आम जनता के हित में चलाया जा रहा है ताकि जमीन संबंधी मामलों में लोगों को बार-बार कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाएं और अपने जमीन से संबंधित मामलों को समय पर निपटाए.इस दौरान जमाबंदी 47, छूटी जमाबंदी 11, उत्तराधिकारी नामांकनतरण 6, आपसी बटवारा 9 कुल 75 आवेदन प्राप्त हुए. पुनः 15 सितंबर को नगर पंचयात कार्यालय पर शिविर का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

