छपरा. शहर की बदहाल सूरत को संवारने की कवायद अब जमीन पर दिखने लगी है. नगर निगम क्षेत्र के 15 ऐसे चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों की पहचान की गयी है, जहां कचरा डंपिंग और जलजमाव के कारण गहरे गड्ढे बन गये हैं. इन स्थानों पर आये दिन हादसे होते रहते हैं और शहर की छवि भी खराब होती है.
अब नगर निगम ने इन स्थानों की मरम्मत और पीसीसी ढलाई का कार्य शुरू कर दिया है. लोकप्रिय अखबार प्रभात खबर द्वारा इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाये जाने के बाद जिलाधिकारी अमन समीर ने स्वतः संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय को कार्रवाई के निर्देश दिये. परिणामस्वरूप नगर निगम की टीम इन 15 संवेदनशील स्थानों पर युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य में जुट गयी है.रात में चलाया जा रहा विशेष सफाई अभियान
नगर निगम के स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा और सुमित कुमार के नेतृत्व में रात्रि में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. जहां-जहां कचरा डंपिंग से गड्ढे बने हैं, वहां कंक्रीट से ढलाई करायी जा रही है ताकि इलाके स्वच्छ और सुंदर दिखें. इसके अलावा सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल और अरविंद कुमार के नेतृत्व में नालों पर किये गये अतिक्रमण को हटाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वहीं स्वच्छता पदाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि वे कचरा इधर-उधर न फेंकें, बल्कि नगर निगम की गाड़ी में ही डालें. वहीं साढ़ा ढाला रूट को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस रूट पर जलजमाव और कचरा डंपिंग की समस्याएं लगातार बनी रहती हैं. डीएम द्वारा सफाई एजेंसी का भुगतान रोक दिये जाने के बाद, एजेंसी अब पूरी मुस्तैदी से रात्रि में सफाई, नाले की उड़ाही, और रूट की नियमित सफाई में जुट गयी है.खनुआ नाला निर्माण की डेडलाइन 15 जुलाई
बुडको की टीम को खनुआ नाले के निर्माण कार्य को 15 जुलाई तक पूरा करने का आदेश दिया गया है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि 16 जुलाई को सभी कार्यों की समीक्षा की जायेगी. यदि नाले से जल निकासी में समस्या पायी जाती है, तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई तय है. हालांकि प्रशासन ने मरम्मत कार्य और सफाई अभियान में तेजी दिखायी है, लेकिन कई स्थानीय नागरिक पूर्व से स्वीकृत सड़कों के निर्माण की भी मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यदि ये सड़कें समय से बन जातीं, तो ऐसी स्थिति उत्पन्न ही नहीं होती.ये हैं शहर के 15 संवेदनशील स्थान, जहां हो रहा कार्य
– सरकारी बाजार
– साढ़ा ढाला मुख्य रोड– साढ़ा ढाला और मोना चौक के बीच
– साढ़ा ढाला और मोहन नगर के आसपास– व्यवहार न्यायालय के पास- सलेमपुर रोड के आसपास
– साहिबगंज मस्जिद के पास- करीम चौक ट्रांसफार्मर के पास– कटहरी बाग के आसपास
– मासूमगंज मोड़ और आसपास– ब्रह्मपुर सामुदायिक भवन के पास
– कटहरी बाग हनुमान मंदिर के पास– भगवान बाजार ट्रांसफार्मर के पास
– गुदरी चौक और आसपास– नेहरू चौक और आसपास
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

