16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूप निकली तो ठंड से मिली राहत, बढ़ी चहल-पहल

शनिवार को बीते एक सप्ताह के बाद दिन में अच्छी धूप निकली. सुबह 10 बजे ही धूप खिल गयी थी.

छपरा. शनिवार को बीते एक सप्ताह के बाद दिन में अच्छी धूप निकली. सुबह 10 बजे ही धूप खिल गयी थी. शाम चार बजे तक धूप का असर रहा. जिससे लोगों को काफी राहत मिली. दिन में तेज बर्फीली हवाएं भी कम चल रही थी. ऐसे में लोगों ने छत पर, बालकोनी में, खुले मैदाने में बैठकर दिनभर धूप का आनंद उठाया. तापमान में भी दो डिग्री सुधार हुआ. अधिकतम तापमान 16 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रिकार्ड दर्ज किया गया. जबकि पिछले एक सप्ताह से न्यूनतम तापमान आठ डिग्री और अधिकतम तापमान 14 से 15 डिग्री के बीच बना हुआ था.

धूप निकालने तथा मौसम में कुछ सुधार होने के बाद शहर में भी अन्य दिनों की अपेक्षा गतिविधियां अधिक दिखी. मकर संक्रांति की खरीदारी के लिए अब धीरे-धीरे बाजारों में भीड़ जुटने लगी है. शहर के मौना चौक, पंकज सिनेमा रोड, नगर पालिका चौक, गुदरी, भगवान बाजार, आदि जगहों पर फुटपाथ पर कई दुकानें सजी है. जिस पर मकर संक्रांति से जुड़ी सामग्रियां बिक रही हैं. तिलकुट, लाई आदि खरीदने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. शनिवार को शहर के सभी प्रमुख बाजारों में भीड़ अधिक रही. सब्जी मंडी में भी दोपहर में काफी लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे थे. वहीं शहर के विभिन्न कार्यालय, व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि में भी भीड़ दिखी.

यात्री पड़ावों पर भी दिखी भीड़

शनिवार को अन्य दिनों की अपेक्षा मौसम बेहतर होने से यात्री पड़ाव पर भी काफी भीड़ दिखी. सुबह नौ बजे शहर के सरकारी बस स्टैंड पर पटना जाने वाली बस में अन्य दिनों की अपेक्षा यात्री अधिक थे. वहीं नेहरू चौक, सांढा आदि बस स्टैंड पर भी सभी सवारी वाहनों में भीड़ नजर आ रही थी. कई लोग अपने रिश्तेदारों के घर मकर संक्रांति को लेकर लाई, तिलकुट, चूड़ा आदि पहुंचाने जा रहे थे. डेली सर्विस की बसों में भी अब धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. वहीं शाम के समय सरकारी बस स्टैंड से रांची, टाटा, बोकारो, कोलकाता आदि जगहों के लिए खुलने वाली बसों में भी यात्रियों की तादाद बढ़ने लगी है. बीते दिनों कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण लोग लंबी दूरी की यात्राएं रद्द कर रहे थे. लेकिन अब विगत दो-तीन दिनों से दिन में धूप निकलने के बाद मौसम में सुधार हुआ है. जिसके बाद लोग फिर से यात्रा की प्लानिंग में जुट गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel