13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हमारी पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर लड़ने के लिए तैयार : चिराग

Saran News : लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित संकल्प महासभा के मंच से बिहार में बदलाव की हुंकार भरी.

केंद्रीय मंत्री व लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छपरा में जनसभा को किया संबोधितनोट:फोटो नंबर 6 सीएचपी 10 है कैप्सन होगा-सभा को संबोधित करते चिराग पासवान

नोट:फोटो नंबर 6 सीएचपी 11 है कैप्सन होगा- मंच पर बैठे लोजपा के नेता

प्रतिनिधि, छपरा. लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित संकल्प महासभा के मंच से बिहार में बदलाव की हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की सोच के साथ मैं सारण की ऐतिहासिक धरती पर आया हूं.

हमारा सपना है कि बिहार ऐसा राज्य बने जहां युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोजगार के अवसर और महिलाओं को सुरक्षा मिले. इसके अलावा चिराग पासवान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं ऐसी व्यवस्था बनाना चाहता हूं जहां बिहार के छात्रों को पढ़ाई के लिए बाहर न जाना पड़े और रोजगार के लिए किसी को पलायन न करना पड़े. यह तभी संभव है जब आप सब सोच बदलें और हमारे साथ खड़े हों. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष मेरे बारे में जनता को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है, लेकिन चिराग पासवान किसी से डरने वाला नहीं है. मैं जनता की ताकत से ही राजनीति करता हूं. केंद्रीय मंत्री ने एलान किया कि लोजपा (रा) की तैयारी बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की है. जिस तरह से जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है, उससे यह पार्टी एक मजबूत विकल्प बनकर उभरेगी.

पिता को दी श्रद्धांजलि, हुआ भव्य स्वागत

सभा से पहले चिराग पासवान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं मंच पर उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें मुकुट पहनाकर सम्मानित किया.कार्यक्रम में लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र मुन्ना, राष्ट्रीय महासचिव डॉ शाहनवाज अहमद कैफी, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, राजीव रंजन सिंह, जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, पूर्व प्रत्याशी कामेश्वर सिंह, मुन्ना सिंह, महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंह, अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम, नगर अध्यक्ष आलोक पांडे, कार्यालय प्रभारी कौशल सिंह सहित पार्टी के हजारों कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel