रसूलपुर(एकमा). निर्धारित तिथि का अंतिम दिन 31 दिसंबर बीत गया पर राशन कार्ड बनाने व सुधार कार्य हेतु नहीं पहुंचा कोई सरकारी कर्मी. मामला नवादा पंचायत का है. गत 23 दिसंबर से हीं रोजाना लोग पंचायत भवन पहुंच कर बैरंग लौट जा रहे हैं पर इस संबंध में कोई सुचना भी अपडेट विभाग द्वारा नहीं की गयी. थक हार कर बुधवार को अंतिम दिन बीतते हीं पंचायत की बीडीसी दया देवी, पैक्स अध्यक्ष पंकज सिंह और बीसों ग्रामीणों के हस्ताक्षरित आवेदन एकमा के बीडीओ,जिला अधिकारी सारण को भेजा और नयी तारीख तय कर बैठक कराने की अपील की है. आवेदन में कहा गया है कि 01 दिसम्बर से 31 दिसंबर तक हीं राशन कार्ड सुधार की तारीख तय थी. ग्रामीणों ने शिकायती आवेदन में कहा है कि पंचायत भवन का आरटीपीएस काउंटर सालोंभर बंद रहता है ऐसे में पंचायत संबंधी भी कोई सूचना ग्रामीणों को नहीं मिल पाती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

