15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनपुर मेले में भव्य रामायण मंचन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित भव्य रामायण मंचन कार्यक्रम का शुभारंभ उपविकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल व एडीएम मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से पूजन करने के पश्चात दीप प्रज्वलित कर किया.

सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित भव्य रामायण मंचन कार्यक्रम का शुभारंभ उपविकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल व एडीएम मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से पूजन करने के पश्चात दीप प्रज्वलित कर किया. हरिहर नाथ मंदिर के पुजारी अचार्य सुशील चंद्र शास्त्री ने विधि विधान के साथ पूजा कराया. इस अवसर पर हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, उपकोषाध्यक्ष मिथिलेश सिंहा,भाजपा नेता राकेश सिंह, पंडित पवन पाण्डेय, नंद बाबा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे. उद्घोषक के रूप मे संजय भारद्वाज अपनी आवाज से सेवा दे रहे थे. सांस्कृतिक संगम के निर्देशक मानवेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि हमारी संस्था अपने मूल उद्देश्य अपनी सांस्कृतिक धरोहर एवं संस्कृति को पुनर्जीवित करते हुए जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है. रामायण एक तरह से प्रकाश स्तंभ की तरह है, जो अंधेरे में हमारा मार्ग प्रशस्त करता है. संसार के हर प्रश्न का व्यावहारिक एवं आदर्श उत्तर रामायण में है. वर्ष 2012 में हरिहर क्षेत्र सोनपुर में सांस्कृतिक संगम की प्रस्तुति रामायण मंचन का प्रारंभ हुआ. और आज सन् 2025 में 11वीं बार सांस्कृतिक संगम के कलाकार दिनांक 22 नवम्बर से 28 नवंबर 2025 तक रामायण की प्रस्तुति करेंगे. आज रामायण मंचन के प्रथम दिन के प्रसंग में नारद मोह से रामायण मंचन की शुरुआत हुई. इसके बाद राम जन्म, बधावा, विश्वामित्र आगमन और फिर अहल्या उद्धार के साथ रामायण मंचन कार्यक्रम समाप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel