इसुआपुर. प्रखंड विकास कार्यालय, इसुआपुर के परिसर में सोमवार को कृषि प्रबंध अभिकरण आत्मा, सारण के तत्वावधान में किसान गोष्ठी हुई. प्रखंड आत्मा अध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में स्वीटकॉर्न एवं बेबीकॉर्न की उन्नत खेती एवं रसायनिक खादों पर चर्चा हुई. किसान गोष्ठी में उपस्थित किसानों ने हाल ही में हथिया नक्षत्र में हुई भारी बारिश से फसलों क्षति के बारे में पदाधिकारियों को बताया. साथ ही फसल की क्षतिपूर्ति के लिए सरकारी अनुदान की मांग की, जिस पर जिला आत्मा के उप परियोजना निदेशक शमशेर आलम ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में कार्य किया जयेगा.
नीलगाय व बंदरों की हत्या के लिए करना होगा आवेदन
गोष्ठी में किसानों ने नीलगाय और बंदरों से फसल को क्षति पहुंचने की समस्या बतायी, जिस पर प्रखंड आत्मा अध्यक्ष ने बताया कि इससे संबंधित ऑनलाइन आवेदन संबंधित पंचायत के मुखिया के पदनाम से करना होगा. आवेदन मुखिया के पोर्टल पर जाने के पश्चात वे वन विभाग को इसकी सूचना देंगे, जिसके आलोक में वन विभाग के शूटर आकर नीलगाय तथा बंदरों को मारेंगे. मृत नीलगाय और बंदर को मुखिया फंड की रशि से दफना दिया जायेगा. किसान गोष्ठी को सारण जिला आत्मा के उप परियोजना निदेशक शमशेर आलम, प्रखंड आत्मा अध्यक्ष विजय कुमार, सी ओ सतीश कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदधिकारी प्रदीप कुमार, सीडीपीओ चंद्रकांति कुमारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक उत्पल कांत, प्रखंड सहायक तकनीकी प्रबंधक पिंटू कुमार, कृषक बद्री नारायण सिंह, शेख आजाद, अनिल सिंह, अजय सिंह, अशोक ओझा, रविशंकर सिंह, अरुण कुमार राय, सुनील कुमार राय अवधेश सिंह ने भी अपने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

