दिघवारा. दिघवारा के मुख्य बाजार में जाम और अतिक्रमण की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नगर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए सड़क के दक्षिणी छोर पर रेलिंग लगाने का कार्य शुरू कर दिया है. इस पहल का उद्देश्य बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाना और वाहनों की सहज आवाजाही सुनिश्चित करना है. रेलिंग सड़क से पांच फीट की दूरी पर लगायी जा रही है, जिससे इस निर्धारित सीमा के बाहर सब्जी विक्रेताओं को अपना ठेला व दुकान लगाना होगा. इसके बाद से बाजार में वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को राहत मिलेगी.
दो चरणों में पूरा होगा रेलिंग लगाने का कार्य
नगर के इओ रौशन कुमार ने जानकारी दी कि रेलिंग लगाने का कार्य दो चरणों में पूरा किया जायेगा. पहले फेज में गाईंजी मोड़ से सब्जी मंडी के दुर्गा स्थान तक और दूसरे फेज में दुर्गा स्थान से पोस्टऑफिस तक होगा. वहीं रेलिंग की ऊंचाई लगभग तीन फीट होगी, जिससे ग्राहक रेलिंग के बाहर बैठे दुकानदारों से सहजता से खरीदारी कर सकेंगे. शनिवार को अपर थानाध्यक्ष टिंकू कुमार और नगर परिषद के जेई रविरंजन गिरि ने बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया और दुकानदारों से बातचीत की. उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे अपनी दुकानें सड़क से पांच फीट दूर नियोजित तरीके से सेट करें. नगर प्रशासन का यह कदम सार्वजनिक सुविधा, यातायात व्यवस्था और साफ-सुथरे बाजार क्षेत्र की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है. स्थानीय लोगों और दुकानदारों से भी सहयोग की अपील की गई है ताकि बाजार क्षेत्र को व्यवस्थित रखा जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

