13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. मकान पर ठनका गिरने से घर की रेलिंग टूटी

दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव का मामला, दर्जनों टीवी, पंखे और इन्वर्टर जले

दाउदपुर(मांझी). शनिवार को मूसलाधार बारिश के बीच दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव के लोगों के लिए आफत बनकर आई. अचानक गिरी आकाशीय बिजली ने रमेश पाठक के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. मकान की रेलिंग व कुछ हिस्सा टूट गया, वहीं घर की पूरी वायरिंग धू-धू कर जल गयी. घटना के बाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश पांडेय ने बताया कि इस आपदा की चपेट में आसपास के लगभग एक दर्जन घर भी आ गये, जिनके बिजली उपकरण पूरी तरह खराब हो गए. इसमें दर्जनों टीवी, पंखे और इनवर्टर जलकर नष्ट हो गये. तेज गर्जन और बिजली गिरने की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिलाया जाए और बिजली आपूर्ति की व्यवस्था जल्द दुरुस्त की जाये. वही मांझी बिजली सब स्टेशन से जुड़े फीडरों में तेज हवा पानी मे कई जगह पोल व तार टूटे जिसके कारण शुक्रवार की मध्य रात्रि से बिजली आपूर्ति ठप है. जिसके बाद क्षेत्र के सैकड़ो उपभोगताओं के घर की बत्ती गुल है उधर विभागीय कर्मी लगातार बिजली आपूर्ति बहाल में लगे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel