13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फाइलेरिया उन्मूलन की जंग में नाइट ब्लड सर्वे में मिल रहा व्यापक जनसहयोग

जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर इस बार स्वास्थ्य विभाग ने समुदाय को केंद्र में रखकर रणनीति तेज कर दी है.

छपरा. जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर इस बार स्वास्थ्य विभाग ने समुदाय को केंद्र में रखकर रणनीति तेज कर दी है. रिविलगंज, दिघवारा प्रखंड में बने पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म अब जमीनी स्तर पर बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. नाइट ब्लड सर्वे की तैयारी और सर्वजन दवा सेवन को लेकर पीएसपी सदस्यों की सक्रियता ने अभियान को नयी ताकत दी है. सीएचओ की अध्यक्षता में गठित इन मंचों में पंचायत प्रतिनिधि, जीविका समूह, आइसीडीएस, ग्रामीण चिकित्सक, फाइलेरिया मरीज, यूथ वॉलंटियर और समाज कल्याण से जुड़े लोग शामिल हैं. जो मिलकर गांव के प्रत्येक परिवार तक जागरूकता पहुंचाने में जुटे हैं. रिविलगंज और दिघवारा प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को गति देने के लिए बनाये गये पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म अब जमीनी स्तर पर मजबूत भूमिका निभा रहे हैं. दोनों प्रखंडों में कुल 12 पीएसपी का गठन किया गया है. जिनकी अगुवाई सीएचओ कर रहे हैं. शत-प्रतिशत दवा सेवन और समय पर सर्वे में सहयोग. स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि इस बार नाइट ब्लड सर्वे का कवरेज सौ प्रतिशत हो और कोई भी परिवार या व्यक्ति छूटे नहीं. पीएसपी की सक्रिय भागीदारी ने इस लक्ष्य को आसान बना दिया है। समुदाय के बीच उनकी पकड़ और भरोसे ने अभियान को मजबूत आधार दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel