10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशामुक्ति दिवस पर जिले में हुए विविध कार्यक्रम, प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

नशा मुक्ति दिवस पर बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

छपरा. नशा मुक्ति दिवस पर बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पदाधिकारियों, कर्मियों, स्कूली छात्रों, जीविका दीदियों एवं अन्य ने मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने तथा औरों को भी इन चीजों से दूर रहने के लिये प्रेरित करने का संकल्प लिया. विषय को लेकर आयोजित जिला स्तरीय निबंध, वाद-विवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को डीएम अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने समाहरणालय सभागार में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया. मौके पर वाद विवाद प्रतियोगिता की विजेता आरुषि ने सभी को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया. वहीं राजधानी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया. निबंध प्रतियोगिता में साधुलाल पृथ्वीचंद उच्च विद्यालय के रविकांत कुमार को प्रथम, मिश्रीलाल आर्य कन्या उच्च विद्यालय की आँचल कुमारी को द्वितीय एवं लक्ष्मीनारायण ब्राह्मण उच्च विद्यालय की अनुष्का कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. जबकि वाद-विवाद प्रतियोगिता में गांधी उच्च विद्यालय की आरुषि कुमारी को प्रथम, अब्दुल कय्यूम अंसारी उच्च विद्यालय की दिलखुश कुमारी को द्वितीय, नवस्थापित जिला स्कूल के आशीष कुमार को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की रिशिका गुप्ता को प्रथम, मिश्रीलाल उच्च विद्यालय की प्रिया कुमारी को द्वितीय और नवस्थापित जिला स्कूल के आर्यन कुमार को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी,जीविका दीदी, स्कूली बच्चे सहित अन्य रहे मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel