छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के त्रिवर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम में नामांकन के इच्छुक छात्र-छात्राएं आगामी 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. वोकेशनल कोर्सेज के निदेशक प्रो अजित कुमार तिवारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कुलपति के निदेशानुसार त्रिवर्षीय वोकेशनल कोर्स सत्र 2025/ 28 में बीसीए, बीबीए, बीएमसी, बीएससी (बॉयोटेक्नोलॉजी), बीएससी (इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशरीज) जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर नामांकन हेतु 31 अक्टूबर 2025 तक आवेदन का मौका विश्वविद्यालय द्वारा दिया गया है. इन पाठ्यक्रमों के सत्र 2025-28 के शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में नामांकन के इच्छुक छात्र-छात्रा विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि व्यावसायिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई के उपरांत छात्र-छात्राओं को नौकरी-रोजगार के अवसर प्रचुर संख्या में उपलब्ध हो सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

