9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : प्रो राजेश को मिलेगा ”मिल्खा सिंह सम्मान

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के खेल निदेशक और इतिहास विभाग के प्राध्यापक प्रो राजेश नायक को सामाजिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था 'गुफ्तगू' द्वारा वर्ष 2025 का मिल्खा सिंह सम्मान प्रदान किया जायेगा. यह सम्मान उन्हें आगामी 18 मई को प्रदान किया जायेगा.

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के खेल निदेशक और इतिहास विभाग के प्राध्यापक प्रो राजेश नायक को सामाजिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था ”गुफ्तगू” द्वारा वर्ष 2025 का मिल्खा सिंह सम्मान प्रदान किया जायेगा. यह सम्मान उन्हें आगामी 18 मई को प्रयागराज में आयोजित समारोह में प्रदान किया जायेगा. प्रो राजेश नायक केवल शिक्षा जगत में ही नहीं, बल्कि खेल के क्षेत्र में भी एक प्रतिष्ठित नाम हैं. वे अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज, रेफरी और खेल प्रशासक के रूप में वर्षों से देश का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं. उन्होंने कई एशियाई और विश्व प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और वर्तमान में भारतीय मुक्केबाजी संघ में तकनीकी पदाधिकारी, चयनकर्ता तथा उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ के रिंग ऑफिशियल कमिशन के चेयरमैन और सीनियर ज्वाइंट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत हैं. इस वर्ष के अन्य सम्मानित खिलाड़ियों में प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी जहीर हसन, शॉटपुट खिलाड़ी रणविजय तथा द्रोणाचार्य अवार्डी बॉक्सिंग कोच भास्कर भट्ट भी शामिल हैं. प्रो नायक की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई, कुलसचिव प्रो नारायण दास तथा इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो सुधीर सिंह समेत विश्वविद्यालय परिवार के कई सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है. इस सम्मान के माध्यम से छपरा और जयप्रकाश विश्वविद्यालय दोनों को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्राप्त हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel