छपरा. लोक आस्था का महापर्व छठ 25 अक्टूबर को नहायखाय के साथ ही शुरू हो जायेगा. छठ महापर्व को लेकर घरों में अभी से ही तैयारियां शुरू होने लगी है छठ घाट बनाये जाने लगे हैं. शहर के दक्षिण में स्थित सरयू नदी के सभी घाटों को दुरुस्त करने के लिए पूजा समितियां तैयारी कर रही हैं. बरहमपुर घाट, सतघरवा घाट, अजायब गंज घाट, छोटा बरहमपुर घाट, दौलतगंज घाट, राम पुकार सिंह घाट, चेयरमैन साहब घाट ,धर्मनाथ मंदिर घाट ,कटरा घाट, दहियावां उमानाथ मंदिर घाट, साहेबगंज सुनार पट्टी घाट, रौजा घाट, तेलपा घाट समेत अन्य घाटों को सजाने व सवारने की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बार नदी घाटों को कृत्रिम लाइट व ट्यूबलाइट की रोशनी से नहलाने की तैयारी शुरू हो गयी है.
सज गये बाजार
पूजा को लेकर बाजार में सूप-दउरा भी पहुंचने लगे हैं. दुकानदार जाहिद ने बताया कि बीते साल की तुलना इस बार कीमत में मामूली उछाल आया है. सूप 80 से 100 दउरा 200 से 300 रुपए तक की रेंज में उपलब्ध होगा. जबकि जोड़ा सूप 160 से 220 रुपए तक में बेचे जायेगे. वहीं बाजार में कद्दू 50 से 60 पीस बिकने लगे हैं. बाजार में रौनक काफी अधिक बढ़ गयी है. लोग समय रहते अपनी पूरी तैयारी कर लेना चाहते हैं. जबकि छठ मइया के गीत घर-घर में गूंजने लगे हैं.यह छपरा में आस्था की डोर को और अधिक मजबूत कर रहे हैं.शहर के दक्षिण में है 28 नदी घाट
शहर के दक्षिण में स्थित सरयू नदी के 28 छठ घाटों की संपर्क सड़कों की मरम्मत व सफाई कार्यों पर प्रशासन और निगम का इसबार भी फोकस है. जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से इस कार्य के लिए मजदूर, जेसीबी और ट्रैक्टर को लगाया जाता है ताकि समय से पहले कार्य को पूरा किया जा सके. वहीं छठ पूजा समितियों को घाटों की सफाई जर्जर सड़क को बराबर करने के लिए जेसीबी और मजदूर देकर निगम की ओर से सहयोग किया जाता है. इस बार और बेहतर व्यवस्था की जायेगी. शहर के दक्षिण में स्थित सरजू नदी के किनारे के सभी घाट रिविलगंज प्रखंड के अंतर्गत आते है. जबकि इन घाटों पर शहर के लोग ही छठ पूजा करते हैं. घाटों की सफाई व्यवस्था सभी जगहों पर पूजा समिति की ओर से की जाती है, जबकि नगर निगम अपने क्षेत्र अंतर्गत घाटों की संपर्क सड़कों की मरम्मत स्वयं अपने मजदूरों के माध्यम से कराता है. स्थानीय समाजसेवी, पार्षद की मांग पर निगम की ओर से जेसीबी और मजदूर उपलब्ध कराया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

