16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छपरा में सीएम के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज, जदयू जिलाध्यक्ष ने सभा स्थल का लिया जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सारण जिला में संभावित आगमन को लेकर हर स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.

छपरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सारण जिला में संभावित आगमन को लेकर हर स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. जिला प्रशासन ने इसे लेकर पूर्व से ही अपने स्तर पर चाक चौबंद व्यवस्था करने की कवायद शुरू कर दी है. इस क्रम में पिछली सीएम यात्रा में घोषित और शुरू की गयी योजनाओं व कार्यों को फाइनल टच दिया जा रहा है. वहीं जदयू ने भी अपने पार्टी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. इस क्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री के सम्भावित आगमन स्थल नैनी पंचायत का पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल ने दौरा किया. उन्होंने कार्यक्रम और सभा स्थल का भौतिक निरिक्षण किया. इस दौरान कार्य में लगे कर्मियों को जरूरी हिदायत दी. जिलाध्यक्ष विकल ने बताया कि मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान पंचायतवार चल रही योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इसी क्रम में उनका आगमन सारण जिला में सम्भावित है. उन्होंने कहा कि सीएम की यात्रा को जदयू और हमारे एनडीए के घटक दल मिलकर ऐतिहासिक बनाएंगे. मुख्यमंत्री के आने से सारण जिला को कई सौगात भी मिलने की भी उम्मीद है. परिभ्रमण में जिलाध्यक्ष के साथ पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, जिल महासचिव प्रभाष शंकर, मनोज पटेल आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel