15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवि खुलते ही शुरू होगी पीजी व स्नातक परीक्षा के आयोजन की तैयारी

यप्रकाश विश्वविद्यालय में वर्षांत का अवकाश एक जनवरी तक है.

छपरा.जयप्रकाश विश्वविद्यालय में वर्षांत का अवकाश एक जनवरी तक है. दो जनवरी को विश्वविद्यालय व इसके अंतर्गत संचालित सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालय खुल जायेंगे. विश्वविद्यालय खुलते ही सबसे पहले पीजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2023-25 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. इसके बाद कुलपति की अध्यक्षता में परीक्षा मंडल की बैठक आयोजित होगी. जिसमें पीजी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा के संचालन हेतु गाइडलाइन जारी किया जायेगा. सभी केंद्राधीक्षक भी इस बैठक में शामिल होंगे. सीटिंग अरेंजमेंट व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी बैठक में निर्देश दिया जायेगा. इसके अलावा जनवरी माह में ही आयोजित होने वाली स्नातक पार्ट थर्ड की विशेष परीक्षा के आयोजन को लेकर भी बैठक में चर्चा की जायेगी. इस परीक्षा में स्नातक के विगत पांच सत्रों के प्रमोटेड तथा अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राएं सम्मिलित होने वाले हैं. जानकारी के अनुसार सत्र 2018 से 2022 के बीच अनुत्तीर्ण व प्रमोटेड छात्र-छात्राओं ने स्नातक की विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरा है. क्योंकि छात्रों के पास अपना सत्र क्लियर करने का यह अंतिम अवसर है. ऐसे में सभी कॉलेज के प्राचार्यों को यह निर्देश दिया गया है कि जिन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भरा है. उन्हें हर हाल में परीक्षा में सम्मिलित होने का निर्देश दिया जाये. क्योंकि इसके बाद दोबारा विशेष परीक्षा आयोजित नहीं करायी जायेगी. विश्वविद्यालय खुलते ही पीजी सत्र 2024 फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा को लेकर भी गाइडलाइन जारी होगा. वहीं स्नातक के कुछ अन्य सत्रों की परीक्षा की आयोजन की तैयारी भी शुरू हो जायेगी. परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूरे जनवरी माह में पीजी व स्नातक की परीक्षाओं का संचालन होगा. फरवरी-मार्च के बीच मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं के कारण स्नातक व पीजी की परीक्षाओं के संचालन में परेशानी आ सकती है. ऐसे में जनवरी में ही अधिकतर परीक्षाओं का संचालन पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है.

दो जनवरी से शुरू हो जायेंगी कक्षाएं

स्नातक सत्र 2025 तथा पीजी सत्र 2025 में निर्धारित शेड्यूल पर वर्ग संचालित हो रहा है. विश्वविद्यालय खुलते ही दो जनवरी से पीजी के सभी विभागों तथा छपरा, सीवान व गोपालगंज के पीजी कॉलेजों में वर्ग संचालन प्रारंभ हो जायेगा. जल्द ही इन दोनों सत्रों की परीक्षा का शेड्यूल भी जारी होना है. ऐसे में सभी छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से वर्ग में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. विश्वविद्यालय खुलते ही कई कॉलेजों में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का भी आयोजन होगा. जिसके माध्यम से पीजी व स्नातक के सिलेबस में हुए बदलाव से अभिभावकों को भी अवगत कराया जायेगा. साथ ही यह अपील की जायेगी कि अभिभावक बच्चों को नियमित रूप से क्लास करने भेजें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel