रसूलपुर(एकमा). गुरूवार को बदलाव की मुहिम को लेकर निकली प्रशांत किशोर की यात्रा एकमा के बिशनपुर कला गांव पहुंची जहां कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने गोपालेश्वर बाबा के मंदिर में पूजा-अर्चना के पश्चात किया. इस दौरान जनसुराज नेता विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और 78 किलो 200 ग्राम लड्डू से तौल कर उन्हें सम्मानित किया. प्रशांत किशोर ने सभा को संबोधित करते हुए राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और शिक्षा की बदहाली पर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब जाग चुकी है और आने वाले समय में बदलाव तय है. युवाओं और किसानों से विशेष संवाद करते हुए कहा कि बिहार की तरक्की तब तक संभव नहीं जब तक बिहार की राजनीति परिवारवाद और जातिवाद पर टिका है. परिवारवाद पर उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर भी जमकर प्रहार किया तीखा हमला बोला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है