छपरा. प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम 24 जून को सुबह 9:30 बजे से शहर के प्रेक्षागृह के सभागार में शुरू होगा. इस आयोजन में बिहार बोर्ड तथा सीबीएसइ बोर्ड के 10वीं तथा 12वीं उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले भर के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं जिन छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. वह कार्यक्रम स्थल पर सुबह 9 बजे पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेश करा सकते है. इस कार्यक्रम के टाइटल स्पॉन्सर शारदा यूनिवर्सिटी, मेन स्पॉन्सर मानव रचना यूनिवर्सिटी, एकेडमिक पार्टनर इंपैक्ट लर्निंग विद मास्टरमाइंड, एजुकेशन पार्टनर इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट पटना, नॉलेज पार्टनर मेंटर्स एडुसर्व, उषा मार्टिन विश्वविद्यालय, मेडल स्पॉन्सर गोल एजुकेशनल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, एसोसिएट पार्टनर सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा व भारतीय स्टेट बैंक आरबीओ छपरा शामिल है. जबकि को स्पॉन्सर के रूप में मंगलायतन यूनिवर्सिटी, प्रकाश कॉलेज ऑफ वोकेशनल एजुकेशन एंड मैनेजमेंट बनियापुर सारण, संजीवनी नर्सिंग होम एंड मैटरनिटी सेंटर मेन रोड श्याम चक छपरा, डीएवी पब्लिक स्कूल पुछरी, समरेंद्र बहादुर जिलाध्यक्ष परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ, हितेंद्र सर भारत सेफ्टी ऑफिसर, राज मंगल सिंह इंटर कॉलेज दिघवारा, उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मौना फाटक छपरा, अगस्त्य वर्ल्ड स्कूल मकेर सारण, रंजन पॉली क्लिनिक प्राइवेट लिमिटेड महमूद चौक दहियावां छपरा, आरबीएस पब्लिक स्कूल बड़का दुअरा मौना छपरा, इंजीनियर सौरभ सन्नी सामाजिक कार्यकर्ता, संजय कुमार डायरेक्टर सारण इंडिया डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड, इंजीनियर आनंद पुष्कर शिक्षक नेता सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, ज्योति सेंट्रल हाइ स्कूल एकमा सारण, अरविंद कुमार संयोजक सारण प्रमंडल परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ, शिवा चाइल्ड क्लिनिक डॉ संदीप कुमार यादव दरोगा राय चौक छपरा आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

