छपरा. जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो और ऑडियो सामने आया है, जिसमें थाना के कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध शराब धंधेबाज में संलिप्तता का आरोप लगाया जा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो और ऑडियो में दो पुलिस कर्मियों की बातचीत स्पष्ट रूप से सुनायी दे रही है, जिसमें वे कथित तौर पर शराब धंधेबाजों से संवाद करते नजर आ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार ऑडियो में थाना के पुलिसकर्मी एक शराब धंधेबाज से सीधे बातचीत कर रहे हैं, जिसमें शराब बिक्री को लेकर सहमति और व्यवस्था की बातें की जा रही हैं. वहीं वीडियो में एक अन्य पुलिसकर्मी की भी भूमिका संदेह के घेरे में बतायी जा रही है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस संरक्षण में ही अवैध शराब की बिक्री हो रही है, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वही इस मामले पर अभी तक इसुआपुर थाना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है