डोरीगंज. बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों का नेटवर्क सक्रिय है. इसी कड़ी में सारण जिले के अवतार नगर थाना पुलिस ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एनएच 19 पर शराब से लदी एक मारुति सुजुकी इको कार को पकड़ा. अवतार नगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक उजले रंग की इको कार में भारी मात्रा में शराब लदी हुई है, जो डोरीगंज के रास्ते पटना जाने वाली है. पुलिस टीम ने तुरंत हाइवे पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. रात करीब 11:15 बजे जब संदिग्ध कार पुलिस चेकिंग पॉइंट के पास पहुंची, तो पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी मोड़कर भागने की कोशिश की. मुस्तैद पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन समेत चालक को पकड़ लिया. जब गाड़ी की सघन तलाशी ली गयी, तो उसमें तहखाना बनाकर करीब 195.750 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई. इसमें 8 पीएम स्पेशल ब्लेंडेड व्हिस्की, रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट और वन मोर प्योर क्राफ्ट वोडका जैसी ब्रांडेड शराब शामिल थी. पुलिस ने जब्ती की प्रक्रिया पूरी की और आरोपित धंधेबाज चंदन कुमार ग्राम साहपुर, थाना गोपालपुर, जिला पटना को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब पकड़ी गयी गाड़ी के मालिक की पहचान कर आगे की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है