13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मी पुरस्कृत

सारण पुलिस उत्कृष्ट कार्यों से न्यायिक प्रक्रिया व विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने वाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के मनोबल को बनाये रखने के लिए उन्हें लगातार पुरस्कृत कर रही है

छपरा. सारण पुलिस उत्कृष्ट कार्यों से न्यायिक प्रक्रिया व विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने वाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के मनोबल को बनाये रखने के लिए उन्हें लगातार पुरस्कृत कर रही है. वरीय पुलिस अधीक्षक सारण ने प्रभारी अभियोजन कोषांग के पुलिस निरीक्षक तनवीर आलम को माह जनवरी व फरवरी 2025 के दौरान सामान्य व त्वरित विचारण के लंबित वादों में 1061 गवाहों की गवाही ससमय कराकर हत्या के नौ कांडों में 26 अभियुक्तों को आजीवन कारावास तथा बलात्कार के एक कांड में तीन अभियुक्तों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इनके इस सराहनीय योगदान हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा 4000 रुपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है. वहीं यातायात थाना अनुसंधान इकाई में पदस्थापित पुअनि प्रभाकर कुमार भारती ने माह जुलाई 2025 में व्यक्तिगत रूचि व ईमानदारी के साथ लंबित कांडों का निष्पादन करते हुए कुल 10 कांडों का निपटारा किया जो अत्यंत प्रशंसनीय है. इनके मनोबल को बढ़ाने हेतु 2000 की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है. वहीं, यातायात थाना में पदस्थापित महिला सिपाही सम्मी खातून ने अपने कर्तव्य पालन में अनुशासन, सक्रियता व दक्षता का परिचय देते हुए यातायात संचालन को चुस्त – दुरुस्त बनाये रखा. इनके मनोबल को बढ़ाने हेतु 1000 रुपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है सारण पुलिस यह सुनिश्चित करती है कि अवैध व अनुशासनहीन कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को कठोर दंड दिये जा रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel