जलालपुर. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में अभियान के तहत पुलिस लगातार छात्राओं को जागरूक कर रही है. थानाध्यक्ष पिंटू कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम स्कूल-स्कूल पहुंचकर छात्राओं को साइबर सुरक्षा, यातायात नियम, नशा के दुष्प्रभाव, महिला सुरक्षा एवं कानूनी अधिकारों की महत्वपूर्ण जानकारी दे रही है. थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है. इस अभियान का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर, सजग और सुरक्षित बनाना है. आप सभी हमारी बहन-बेटियां हैं. आपकी सुरक्षा पुलिस की पहली जिम्मेदारी है. किसी भी परेशानी में बिना झिझक पुलिस से संपर्क करें. इस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया हसुलाही व अनवल में छात्रों को जागरूक किया. वही इस मौके एसआई सुनीता कुमारी ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए सेल्फ अवेयरनेस का पाठ पढ़ाते हुए मोबाइल के दुरुपयोग से जुड़े मामलों को साझा किया तथा इससे बचने की वकालत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

