छपरा. बिहार राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2025- 26 का आयोजन जहानाबाद के खेल भवन में दिनांक 20 से 22 दिसंबर तक आयोजन हुआ. जिसमें सारण जिला भरतोलन संघ के खिलाड़ी भाग लेने के लिए गये हुये थे .जिसका टीम मैनेजर अर्चना श्रीवास्तव टीम कोच नेहा कुमारी सूरज कुमार सिंह एवं गुलशन कुमार को बनाया गया था. उक्त प्रतियोगिता में निम्न खिलाड़ियों ने सारण जिला का नाम रोशन किया है .विकास कुमार 60 वर्ग में स्नैच 92 क क्लीन एंड जर 124 टोटल 216 किलो उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. लकी चौधरी 94 किलो वर्ग में अशीष कुमारसना क्लीन 111 किलो टोटल 197 केजी वजन उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. यीशु कुमार 79 किलो वर्ग में सना 88 किलो क्लीन जार के 106 किलो टोटल 194 केजी वजन उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. रणवीर कुमार 60 क वर्ग में स्नेक 90 क क्लीन के 111 क टोटल 201 केजी वजन उठाकर के प्रथम स्थान प्राप्त किया .विजेता खिलाड़ियों को डॉ.देव कुमार सिंह डॉ विकास कुमार सिंह, अतुल कुमार, अमित कुमार जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप सारन जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प सारन जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह क्रिकेट संघ के विभूति नारायण शर्मा ने शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

