छपरा. पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन की प्रक्रिया 22 मई को ही क्लोज हो गयी थी और वर्ग संचालन को लेकर भी गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. हालांकि कई ऐसे छात्र-छात्राएं हैं. जिनके आवेदन फार्म में कुछ त्रुटि रह गयी थी. जिस कारण ऐसे छात्र-छात्राएं नामांकन की निर्धारित तिथि तक दाखिला नहीं ले सके थे. इन छात्रों को 30 मई तक नामांकन का अवसर दिया गया है. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि आवेदन फार्म में सुधार के लिए जिन छात्रों ने पूर्व में आवेदन दिया था. उनके आवेदनों का वेरिफिकेशन करने के उपरांत लिस्ट जारी कर दी गयी है. इस लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राएं जो अब तक नामांकन से वंचित रह गये हैं. वह 30 मई तक निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत कॉलेज या पीजी विभागों में जाकर अपना नामांकन करा सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है