छपरा. पीजी सत्र 2021-23 फोर्थ सेमेस्टर, पीजी सत्र 2022-24 सेकेंड सेमेस्टर, स्नातक थर्ड सेमेस्टर सत्र 2023 व स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2024 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पांच जून तक निर्धारित है. चुकी पीजी के दोनों सत्रों तथा स्नातक सत्र 2023 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. ऐसे में यह परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम अवसर है. सभी कॉलेजों में पहले ही फॉर्म भरने से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है. कॉलेजों में भी फॉर्म वेरिफिकेशन तथा शुल्क जमा करने के लिए विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है. इस समय ग्रीष्मावकाश चल रहा है. ऐसे में कॉलेजों में फॉर्म वेरिफिकेशन के लिए शिक्षकों को उपस्थित रहने तथा कॉलेज काउंटर पर भी कुछ कर्मियों को निर्धारित समय पर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत 10 जून तक पीजी सत्र 2021, सत्र 2022 तथा स्नातक सत्र 2023 थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जायेगा. विदित हो कि पीजी सत्र 2021-23 फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 14 से 17 जून तक एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक ली जायेगी. वहीं इस सत्र की प्रायोगिक परीक्षा 19 से 21 जून तक संबंधित पीजी कॉलेजों तथा जेपीयू के पीजी विभागों में आयोजित होगी. पीजी सत्र 2022-24 सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 23 से 28 जून तक एक पाली में निर्धारित है. यह परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. इस सत्र की प्रायोगिक परीक्षा एक से तीन जुलाई तक पीजी कॉलेजों तथा जेपीयू के पीजी विभागों में आयोजित की जायेगी. पीजी के दोनों सत्रों की परीक्षा का केंद्र जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मल्टीपरपस परीक्षा भवन को बनाया गया है. वहीं स्नातक सत्र 2023-27 थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 16 से 21 जून तक दो पालियों में निर्धारित है. पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक ली जायेगी. 21 जून को मुख्य विषयों की परीक्षा समाप्त होने के उपरांत 25 से 30 जून तक संबंधित कॉलेजों में प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है