13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सरकार पर लोगों का बढा है भरोसा, हर परिवार में खुशी का माहौल : सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने छपरा कार्यक्रम के तहत सारणवासियों को 1200 करोड़ से अधिक की योजनाओं का सौगात दिया.

छपरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने छपरा कार्यक्रम के तहत सारणवासियों को 1200 करोड़ से अधिक की योजनाओं का सौगात दिया. सबसे पहले वे हेलीकॉप्टर से छपरा पहुंचे और सीधे कार्यक्रम स्थल बिनटोलिया पहुंचे. यहां उन्होंने सभी योजनाओं का शिलान्यास किया और 16 कैंपों में बैठे लाभुकों से सरकारी योजनाओं का मिल रहे लाभ को लेकर जानकारी ली. इसके बाद सीधे वे मढ़ौरा के लिए रवाना हो गये. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. जिससे हर परिवार में खुशी का माहौल है. हमने रोजगार के क्षेत्र में काफी काम किया है. आज लोगों की उम्मीद बढ़ गयी है. लोगों का सरकार पर भरोसा बढ़ा है. हर परिवार में आज खुशी का माहौल है. पलायन रोकने की दिशा में भी अब हम मजबूती से काम कर रहे हैं. हर घर में लोगों को रोजगार मिल सके इसके लिए भी सरकार योजनाबद्ध तरीके से कम कर रही है.

27 योजनाओं का हुआ शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने छपरा में 27 योजनाओं का शिलान्यास किया. छपरा शहर को जाम से मुक्ति दिलानेवाले बिनटोलियां-खैरा सड़क के निर्माण कार्य, राष्ट्रीय राजमार्ग 19 चौड़ीकारण व मजबूतीकरण, एकमा से डुमाईगढ़ सड़क का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण, एकमा मशरख पथ चौड़ीकरण व मजबूतीकरण, सारण तटबंध का चौड़ीकरण, मजबूतीकरण व कालीकृत सड़क सड़क का निर्माण, छपरा कलवक्ट्रेट प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य , मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत शहर के गर्ल्स स्कूल परिसर में मल्टी स्पोर्ट्स इंदौर स्टेडियम का शिलान्यास, मकेर प्रखंड के नरायी टोला से फुलवरिया यादव टोला तक पुल निर्माण, कण्टोली ढाला से मसुरिया सोनपुर रेवा घाट रोड का निर्माण कार्य, मकेर डीही दादनपुर रोड गोरिया टोली तक सड़क निर्माण, मकेर परसा रोड से नया टोला बथुई तक रोड निर्माण, परसा प्रखंड में सगुनी रोड से खरदहा लालापुर से तितरा नारायण पुर तक पथ निर्माण शामिल हैं. इसके अलावा परसा मकेर रोड फतेहपुर बनौता तक सड़क निर्माण, परसा भेल्दी रोड से चैनपुरा कृष्ण शर्मा के घर तक रोड का निर्माण, मारर बभवनगांवा रोड खेमाडीह तक रोड निर्माण, परसा बंनकेड़वा रोड से भलवाहिया तक रोड निर्माण, सोनपुर प्रखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 कटारी चौक से चक अपसैंद दलित बस्ती तक रोड का निर्माण, भिनिक टोला रोड से पश्चिम टोला चित्रसेनपुर तक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. वहीं दिघवारा प्रखंड में निजाम चक रोड से निजाम चक महादलित टोला तक सड़क निर्माण, अकिलपुर उतरवारी टोला ओम प्रकाश राय के घर से अकिलपुर से राजपूत टोला काली मंदिर के समीप पथ निर्माण, अमनौर व मशरक प्रखंड में पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य, सदर प्रखंड में नया पावर सबस्टेशन व संचरण लाइनों का निर्माण कार्य, छपरा एकमा रघुनाथपुर 132 केवी के संचरण लाइन का रिकंटरिंग का कार्य, एकमा प्रखंड में 33 केवी ग्रिड उपकेंद्र का निर्माण, मशरख व दिघवारा में 33 केवी पावर सब स्टेशन निर्माण का शिलान्यास किया.

लाभुक मुख्यमंत्री से मिलकर हुए गद्गद

बिनटोली और मढ़ौरा के पास 16 विभागों के स्टॉल आकर्षण के केंद्र थे और सभी केंद्र पर विभागों से संबंधित लाभुक भी बैठे हुए थे. हर स्टॉल पर 70 से 200 के लगभग लाभुक थे. मुख्यमंत्री ने सभी स्टॉल का भ्रमण किया. इनमें जीविका, परिवहन, कल्याण विभाग, लोहिया स्वच्छता मिशन, शिक्षा, मत्स्य, उद्योग, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य समेत करीब 16 विभागों के स्टॉल लगाये गये. कार्यक्रम के दौरान बिनटोली में मुख्यमंत्री ने कई लाभुकों से बातचीत की. उन्होंने फीडबैक भी लिया और अधिकारियों से कहा कि सभी लाभुकों को समय योजनाओं का लाभ मिल सके इसकी बराबर मॉनिटरिंग की जाये. कुछ लाभुकों ने कहा कि सरकार की योजनाओं का हमें बेहतर ढंग से लाभ मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel