मशरक. नगर पंचायत के सौजन्य से गुरूवार को नगर पंचायत के लोगों को नुक्कड नाटक के माध्यम से स्वच्छ और स्वास्थ्य जीवन के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान पॉलीथीन के इस्तेमाल से स्वास्थ्य और पर्यावरण प्रदूषण के हानिकारक प्रभाव को नुक्कड नाटक के माध्यम से समझाया गया और लोगों को जागरूक करते हुए पॉलीथीन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरूक किया गया. वही अपने आस-पास के लोगों को इसके दुष्प्रभाव की जानकरी साझा करने को कहा गया. उधर इस अभियान के तहत मशरक गढदेवी मंदिर के पास जागरूकता सह प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह और मास्टर ट्रेनर सुरेन्द्र प्रसाद चौरसीया ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर नगर पंचायत कर्मी विक्रमा प्रसाद यादव, एलएस लवली कुमारी, सेविका संघ की प्रखंड अध्यक्ष मधुरानी सिन्हा, खुशी कुमारी सहित नगर पंचायत क्षेत्र की सोशल वर्कर्स मौजूद रही. मशरक नगर पंचायत के सौजन्य से आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कुड़ा कचरा का निष्पादन एवं जैविक खाद निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग संग्रह करने के बाद जैविक खाद तैयार करने के अलावे इस्तेमाल करने योग्य अन्य उपयोगी सामान बनाने की प्रकिया बतायी गयी और अपने आस-पास साफ-सफाई से मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण पर अपशिष्ट के हानिकारक प्रभावो को कम करने के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

