15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : पानी की किल्लत से जूझ रहे सारण के कई मुहल्लों के लोग

Chhapra News : गर्मी का मौसम आ चुका है और तापमान में लगातार बढ़ोतरी के कारण शहर के कई इलाकों में पेयजल की भारी किल्लत का सामना किया जा रहा है.

छपरा. गर्मी का मौसम आ चुका है और तापमान में लगातार बढ़ोतरी के कारण शहर के कई इलाकों में पेयजल की भारी किल्लत का सामना किया जा रहा है. इस समय शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नल जल की आपूर्ति में बाधाएं आ रही हैं, जिससे लोग परेशान हैं. पानी की खपत में वृद्धि के साथ, चापाकल और बोरिंग की स्थिति भी खराब हो गयी है. जो चापाकल पहले 50-60 फीट गहरे थे, अब वह बार-बार सूखने लगे हैं और पानी का स्तर बढ़ाने के लिए बार-बार पानी डालना पड़ रहा है. इससे घरेलू कामकाज करने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे दहियावां, मोहन नगर, गुदरी, गांधी चौक, नेहरू चौक, नगर पालिका चौक, साधनापुरी आदि में नियमित रूप से पानी की सप्लाइ नहीं हो रही है. नगर पालिका चौक के आसपास के इलाकों में कई बार सुबह के शिफ्ट में पानी की आपूर्ति काफी देर से होती है, जिससे लोगों को सुबह के समय में घर के कामकाज में परेशानी हो रही है. वहीं, कई ऐसे स्लम क्षेत्र हैं, जहां नल जल की आपूर्ति ही जीवन की एकमात्र जरूरत है और यहां भी पानी की आपूर्ति में कटौती से लोग परेशान हैं. गर्मी के कारण जलस्तर में कमी आने से चापाकल सूख जा रहे हैं या बोरिंग में खराबी आ रही है. इससे मेंटेनेंस का काम बढ़ गया है. लोग दिनभर प्लंबरों को कॉल कर रहे हैं और प्लंबरों की डिमांड में भी तेजी आयी है. इसके साथ ही पीएचइडी विभाग ने भी चापाकलों की मरम्मत के लिए टीमों को भेजा है, जो विभिन्न क्षेत्रों में खराब पड़े सरकारी चापाकलों की मरम्मत कर रहे हैं. हालांकि, कई चापाकल अभी भी मरम्मत के अभाव में काम नहीं कर रहे हैं, जिससे विशेष रूप से बाजार वाले इलाकों में पानी की समस्या और बढ़ गयी है.

पानी के जार और गैलन की बढ़ी मांग

पानी की किल्लत के कारण बाजार में पानी के जार और गैलन की मांग भी काफी बढ़ गयी है. आरो वाटर सप्लाइ करने वाले संचालक सुबह से ही पानी के गैलन भेजने के लिए वेंडरों को भेज रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में जार पानी की डिमांड में तेज वृद्धि हुई है और लोग अब एक जार की बजाय दो से तीन जार पानी मंगवा रहे हैं. इसके साथ ही विभिन्न सरकारी और निजी कार्यालयों में भी पानी के जार की सप्लाई की जा रही है.

नियमित सप्लाइ सुनिश्चित करने का दिया गया है निर्देश

नगर निगम द्वारा सभी मुहल्लों में नल जल की नियमित सप्लाइ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. जहां जल मीनार है, वहां निर्धारित शेड्यूल पर पानी की आपूर्ति की जा रही है. यदि पाइपलाइन में लीकेज या अन्य कोई समस्या आ रही है, तो तुरंत मेंटेनेंस कार्य शुरू किया जा रहा है ताकि पानी की आपूर्ति में कोई रुकावट न हो.

रागिनी देवी

डिप्टी मेयर, छपरा नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel