19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : तरैया छठघाट पर लगे कचरे की बदबू से लोग परेशान

प्रखंड के तरैया बाजार के सटे बगल से गुजरने वाली खदरा नदी छठघाट पर छठघाट व सीढ़ी का निर्माण तो जिला पार्षद आशा गुप्ता के द्वारा करा दिया गया, लेकिन स्थानीय लोगों व बाजारवासियों ने कचरे फेंककर नरकीय बना दिये है.

तरैया. प्रखंड के तरैया बाजार के सटे बगल से गुजरने वाली खदरा नदी छठघाट पर छठघाट व सीढ़ी का निर्माण तो जिला पार्षद आशा गुप्ता के द्वारा करा दिया गया, लेकिन स्थानीय लोगों व बाजारवासियों ने कचरे फेंककर नरकीय बना दिये है. छठघाट पर लगे कचरे पर लोग शौच करके बदबूदार बना दिये है. उक्त छठघाट पर कचरे व शौच की बदबू से चंद मिनट रुकना मुश्किल हो जाते है. इस परिस्थिति में उक्त छठघाट पर कैसे होगी छठ का व्रत. नवनिर्मित छठघाट व नल जल के पानी टंकी के बीच 10 से 15 फिट जगह खाली बचे हुए है. जिसमें बाजारवासियों के द्वारा कचरे का अंबार लगा दिये गये. वहीं छठघाट व खाली जगह पर लोगों के शौच करने से छठघाट पर बिल्कुल नरकीय स्थिति बना हुआ है. वर्षो से जर्जर बने छठघाट का निर्माण जिला पार्षद के द्वारा 15 वित्त योजना से छठघाट, उसके आसपास पेवर ब्लॉक करा दिया गया लेकिन उस छठघाट की साफ – सफाई व स्वच्छ बना कर रखना तो अब स्थानीय लोगों की जिम्मेदारी बनती है. वहीं नवनिर्मित छठघाट के आगे भी फेंके गये कचरे बजबजा रहे है. इस छठघाट पर कैसे होगा छठ का महापर्व. छठ महापर्व को मात्र पांच दिन शेष बचे है

इस बार छठ महापर्व व बिहार विधानसभा चुनाव एक साथ होने के कारण प्रशासन के पदाधिकारियों का भी ध्यान छठघाट की तरफ नहीं जा रहे है. वहीं तरैया सब्जी मंडी स्थित छठघाट की भी कोमोबेश वहीं स्थिति बनी हुई है. उक्त छठघाट पर सब्जी मंडी के कचरे फेंके जाने से कचरा बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel