परसा. प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी दौरे के कार्यक्रम के शांतिपूर्ण बहिष्कार का निर्णय लिया. प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि सरकार 73वें संविधान संशोधन के तहत मिले अधिकारों की अनदेखी कर रही है. उन्होंने पंचायतों को 11वीं अनुसूची के 29 विषयों पर पूर्ण अधिकार देने की मांग की. 15 अप्रैल को जिले के सभी प्रखंडों में प्रदर्शन और 24 अप्रैल को काली पट्टी बांध समानांतर सभा करने की घोषणा की गयी. बैठक में मुखिया संजीव सिंह, सुनील राम, राजेश राय, अमित शाह, रामनाथ बैठा, रंजीत कुमार समेत कई प्रतिनिधि उपस्थित थे. पंचायत प्रतिनिधियों की 11 सूत्री मांगों की सूची जल्द सार्वजनिक कर जनजागरूकता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

