परसा. प्रखंड के स्वराज आश्रम में मंगलवार को सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई परसा विधायक छोटेलाल राय ने की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी उपस्थित रहे. इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सामाजिक न्याय, समानता, और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर विचार साझा किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि सामाजिक न्याय की यह परिचर्चा समाज के वंचित तबके को उनके अधिकार दिलाने और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का माध्यम है. उन्होंने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सामाजिक न्याय की लड़ाई को याद करते हुए कहा कि यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव को करो या मरो की तरह बताते हुए कहा कि अगर इस बार तेजस्वी यादव को सत्ता मिली तो 2035 तक बिहार में राजद की सरकार रहेगी. इस परिचर्चा में गोपालगंज विधायक राजेश कुमार सिंह, विधायक राजेन्द्र कुशवाहा, विधायक राजेंद्र राम, विधायक शिवेंद्र कुमार ताती, पूर्व विधायक फराज फातमी और प्रोफेसर शिव कुमार प्रसाद राय ने भी अपने विचार रखे. सभी वक्ताओं ने सामाजिक समरसता और न्याय की भावना को मजबूत करने पर बल दिया. साथ ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर संघर्ष करने की प्रेरणा दी.कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही. इनमें प्रमुख रूप से राम अयोध्या राय, संध्या राय, चंदेश्वर सिंह, लाल प्रकाश अलबेला राय, लालमोहन राय, योगेंद्र राय, परशुराम राय, धर्मनाथ राय, संध्या देवी, नईम अंसारी, शैलेन्द्र विद्यार्थी आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है