छपरा. एसएसपी डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में बालू माफियाओं के खिलाफ जिले मे सख्त कार्रवाई जारी है. लेकिन भगवान बाजार थाना क्षेत्र में सफेद बालू का अवैध कारोबार भी बेधड़क हो रहा है. हर सुबह सैकड़ों की संख्या में सफेद बालू से लदे ट्रैक्टर शहर की सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि माफियाओं में पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है.
बालू से लदे इन ट्रैक्टरों की आवाजाही ना केवल यातायात में बाधा उत्पन्न कर रही है, बल्कि मुहल्ले में सड़कें भी तेजी से जर्जर हो रही हैं. आम जनजीवन इससे बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. विदित हो कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र में डायल 112 की पुलिस टीम के साथ-साथ थाना पुलिस द्वारा नियमित गश्ती करती है, फिर भी इतनी बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों का खुलेआम संचालन प्रशासनिक गंभीरता पर सवाल खड़े करता है. जिले में बालू घाटों से जुड़े मामलों में पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो रही है, लेकिन भगवान बाजार क्षेत्र में जारी यह अवैध धंधा से पुलिस की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है.पुलिस की गाड़ी की होती है रेकी
जानकारी के अनुसार बालू माफिया इतने शातिर है कि गश्ती पुलिस की गाड़ी के पीछे मोटरसाइकिल से रेकी करते रहते हैं. जिससे पुलिस की गतिविधि का पता लग सके. जिधर भी पुलिस की ड्यूटी रहती है उधर से ट्रैक्टर को ना ले जाकर दूसरे रास्ते से अपने गंतव्य तक पहुंचा देते हैं. हालांकि कई बार बालू माफिया से सांठगांठ के मामले में पुलिस पर भी कार्रवाई की जा चुकी है साथ ही कई बार रेकी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. लेकिन उसके बावजूद भी सफेद बालू के कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही है. हालांकि एसएसपी ने बताया की बालू माफियाओं तथा बालू माफियाओं से सांठगांठ के मामले में कार्रवाई की जाती है. उनके द्वारा पिछले एक साल में हुई कारवाई के आकड़ो की जानकारी भी साझा की जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है