छपरा. स्नातक सत्र 2025-29 में तृतीय व अंतिम चरण के नामांकन हेतु ऑनलाइन अप्लाइ आज से शुरू होगा. इस संदर्भ में छात्र कल्याण विभाग के अध्यक्ष प्रो राणा विक्रम सिंह ने नोटिफिकेशन जारी किया है. उन्होंने बताया कि पांच से 10 सितंबर तक तृतीय व अंतिम चरण के नामांकन के लिए अप्लाइ वेबसाइट पर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पहले व दूसरे चरण की नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत बची हुई सीटों की संख्या विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर विषयवार जारी कर दी गयी है. इन सीटों पर नामांकन के लिए तृतीय चरण में नये सिरे से आवेदन लिया जायेगा. नामांकन की इच्छुक छात्र-छात्राएं वेबसाइट पर पहले विषयवार उपलब्ध सीटों की संख्या देख लें. उसके आधार पर ही वह ऑनलाइन अप्लाइ करें. इतिहास, राजनीति विज्ञान, हिंदी, होम साइंस, अर्थशास्त्र तथा भूगोल में सीट काफी कम संख्या में बची हुई है. अन्य विषयों में सीट उपलब्ध है. 10 सितंबर को ऑनलाइन अप्लाइ की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत 12 सितंबर तक तृतीय चरण के नामांकन हेतु मेधा सूची जारी कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन अप्लाइ का लिंक पांच सितंबर सुबह 10 बजे से वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा. लिंक ओपन करने के बाद छात्रों को सभी जानकारी भरनी होगी. उन्होंने बताया कि यह स्नातक के वर्तमान सत्र में नामांकन का अंतिम अवसर है. तृतीय चरण के बाद नामांकन प्रक्रिया क्लोज कर दी जायेगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस बार विश्वविद्यालय स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया नहीं अपनायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

