17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में वन-वे रूट का नहीं हो रहा पालन, लग रहा है जाम

चुनाव प्रक्रिया और नामांकन को देखते हुए शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निबटने के लिए पुलिस ने फुलप्रूफ प्लानिंग की है.

छपरा. चुनाव प्रक्रिया और नामांकन को देखते हुए शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निबटने के लिए पुलिस ने फुलप्रूफ प्लानिंग की है. ब्रह्मपुर से लेकर गांधी चौक के बीच विभिन्न चौराहों पर 60 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है, इसके बावजूद कई इलाकों में जाम लग रहा है. नामांकन शुरू होने के साथ ही आज से शहर में भीड़ बढ़ने की उम्मीद है. इसके मद्देनजर कई रूटों पर ””वन-वे”” व्यवस्था लागू की गयी है, लेकिन वाहन चालक नियमों का उल्लंघन कर प्रतिबंधित मार्गों में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे जाम की स्थिति बन रही है.

आधे घंटे से अधिक का लग रहा जाम

शहर के कई इलाकों में लोगों को आधे घंटे से भी अधिक जाम में फंसना पड़ रहा है. खासकर नगरपालिका चौक से योगिनियां कोठी के बीच दिन भर ट्रैफिक नियमों का लगातार उल्लंघन हो रहा है. सलेमपुर से लेकर मेवालाल चौक का इलाका बाजार क्षेत्र होने के कारण यहां पहले से ही भीड़ रहती है. दोनों तरफ से गाड़ियों की आवाजाही होने के कारण लोग अक्सर जाम में फंस जाते हैं, जिससे उन्हें कई जगहों पर 10 मिनट से लेकर आधे घंटे से अधिक तक इंतजार करना पड़ रहा है.

””वन-वे”” तोड़ने वालों पर आज से कड़ी कार्रवाई

जाम की समस्या को देखते हुए, आज से शहर में ””वन-वे”” नियमों को लेकर और अधिक सख्ती बरती जायेगी. एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर यातायात पुलिस ने शनिवार से सुबह 8 बजे से ही सख्ती बरतने का निर्णय लिया है. आज से नगरपालिका चौक, मेवालाल चौक, दरोगा राय चौक, भारत मिलाप चौक आदि जगहों पर सुबह से ही चेकिंग की जाएगी. शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश पहले से ही वर्जित है, लेकिन कई इ-रिक्शा और ऑटो चालक भी ””वन-वे”” नियमों को तोड़कर प्रतिबंधित मार्गों में प्रवेश कर रहे हैं. इन सभी वाहन चालकों पर आज से कड़ी नजर रखी जाएगी और उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel