दिघवारा. रविवार को रामनवमी के अवसर पर प्रदेशभर से श्रद्धालु मां अंबिका भवानी के दरबार में दर्शन के लिए जुटेंगे.वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. मंदिर परिसर और मंदिर आने-जाने वाले रास्तों पर पुलिसकर्मियों और सुरक्षा जवानों की तैनाती की गयी है. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर के आसपास वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है और विभिन्न स्थानों पर ड्रॉपगेट बनाये गये हैं.
इसके अलावा, अतिरिक्त पुलिस बल को जिले में तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके. मंदिर परिसर में पुरुष और महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास की व्यवस्था की गयी है, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति से बचा जा सके. इसके साथ ही, मंदिर परिसर के पास किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए दमकल और एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा देने के लिए मेडिकल टीम भी तैनात की गयी है. गंगा घाटों पर नाव और गोताखोरों की व्यवस्था की गयी है और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से श्रद्धालुओं की निगरानी की जा रही है.शनिवार को नवरात्रि के अष्टमी तिथि पर भी मां अंबिका के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का एक बड़ा हुजूम था और चारों ओर भक्तों की जयकारों और मंत्रों की गूंज सुनायी दे रही थी. कई श्रद्धालुओं को मां अंबिका के पिंडी रूप के दर्शन करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन अंततः वे मां के दर्शन करने में सफल रहे. मंदिर में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ प्रदेशभर से आए जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी माथा टेका और अपनी मन्नतों की पूर्णता की कामना की. मंदिर के गर्भगृह में पं कल्याण तिवारी, निर्मल तिवारी और कन्हैया तिवारी ने श्रद्धालुओं का प्रसाद अर्पित कर उनकी खुशहाली की कामना की.
256 प्रकार के व्यंजनों से मां का लगा भोग
नवरात्रि की अष्टमी को ही मां अंबिका के दरबार में निशा पूजा भव्य तरीके से संपन्न हुआ. मध्य रात्रि के समय दर्जनों पुजारियों की उपस्थिति में निशा पूजा संपन्न हुआ, जिसे देखने के लिए हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे. इस पूजा के दौरान मां अंबिका को 256 प्रकार के व्यंजनों से भोग अर्पित किया गया. वहीं सुरक्षा व्यवस्था में सीओ मिट्ठू प्रसाद, थानाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार मिश्रा, अमृता कुमारी, अनिल शर्मा और रंजीत कुमार जैसे कई पुलिस अधिकारी श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मुस्तैद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

