23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : अब किराये पर नहीं चलेंगे सरकारी कार्यालय, सबका होगा अपना भवन

Saran News : राज्य के मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी और सभी विभागों के अधिकारियों को कड़े टास्क दिए हैं. जो टास्क मिले हैं उन्हें समय पर पूरा भी करना है.

छपरा. राज्य के मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी और सभी विभागों के अधिकारियों को कड़े टास्क दिए हैं. जो टास्क मिले हैं उन्हें समय पर पूरा भी करना है. कुल मिलाकर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की स्पीड को बढ़ाने का आदेश दिया गया है. मुख्य सचिव के साथ राज्य के सभी विभागों के प्रधान सचिव और सचिव के अलावा सभी बड़े अधिकारी जुड़े हुए थे.

मुख्य सचिव ने सबसे पहले जिले में चल रहे आम जनता से जुड़ी संवादों को लेकर चर्चा की. मुख्य रूप से नगर संवाद, महिला संवाद एवं डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों के तार्किक निष्पादन के लिए जिलाधिकारी एवं संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया.अब सारण के एक भी सरकारी कार्यालय प्राइवेट भवन और किराए के मकान में नहीं चलेंगे सबका अपना भवन होगा. गृह विभाग के तहत भूमिहीन थाना या यातायात थाना या अग्निशामालय के भवन निर्माण के लिये जमीन उपलब्ध कराने के लिए सभी संबंधित जिलों को अपेक्षित त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया. सीसीए के तहत निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया.

बसेरा योजना के तहत लाभार्थियों की होगी जांच

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तहत अभियान बसेरा के तहत सर्वेक्षित लाभार्थियों में से जिन्हें अपात्र घोषित किया गया है, इसका रैंडम सत्यापन वरीय पदाधिकारी के माध्यम से सुनिश्चित कराने को कहा गया. इससे या फायदा होगा कि यदि कोई भी सही अभ्यर्थी होगा उसकी छटनी नहीं हो पाएगी. यानी जो हकदार होगा उसका हक मिलेगा.

तकनीकी संस्थानों में खुलेंगे स्वास्थ्य केंद्र

विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के तहत तकनीकी संस्थानों-अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने के लिये संबंधित जिलों को त्वरित कार्रवाई का निदेश दिया गया. इस योजना से तकनीकी संस्थान में अध्यनरत विद्यार्थियों को तो लाभ होगा साथ संस्थान के कर्मियों और आसपास के लोगों को भी लाभ पहुंचेगा. परिवहन विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना एवं मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति प्रप्त लाभुकों से वाहन का क्रय कराकर सब्सिडी की राशि का भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया.

प्रमंडल, जिला और प्रखंड स्तर पर शानदार खेल के मैदान बनेंगे

खेल विभाग के तहत प्रमंडल स्तर खेलकूद के लिये संरचना के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने, प्रखंडों में स्टेडियम के निर्माण , जिला मुख्यालय में खेल भवन सह व्यायामशाला के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निदेश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया गया. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर ही इस बैठक में मंत्रिमंडल सचिवालय, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, गृह विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, खेल विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग, परिवहन विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, वाणिज्यकर विभाग तथा कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर मुख्य सचिव या प्रधान सचिव या सचिव द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel