रसूलपुर/एकमा. थाना क्षेत्र के अतरसन पंचायत के अतरसन टोले मेदु छपरा गांव में नवनिर्मित राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में बुधवार को भव्य कलशयात्रा के साथ नौ दिवसीय प्रतिष्ठात्मक श्री राधा कृष्ण महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. कलशयात्रा प्रसिद्ध महेंद्रनाथ धाम स्थित कमलदाह सरोवर से प्रारंभ हुई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. गाजे-बाजे व जयकारे के साथ निकली कलशयात्रा ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय वातावरण बना दिया. वाराणसी से पधारे महायज्ञ के यज्ञाचार्य रंजन जी महाराज के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ मंडप में अनुष्ठान की शुरुआत की गयी. दैनिक प्रवचन हेतु प्रसिद्ध संत केन बाबा भी पधार चुके हैं. प्रतिदिन भक्ति, कथा, कीर्तन व प्रवचन का आयोजन किया जायेगा. कलश यात्रा में यजमान नागेंद्र यादव, यज्ञाचार्य रंजन जी महाराज, अतरसन मुखिया प्रतिनिधि रंजित यादव, असहनी मुखिया अखिलेश ईशनाथ यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि भीम सिंह, तारकेश्वर यादव, संजय यादव, धीरेंद्र यादव, शिव प्रसाद प्रसाद, जयराम यादव, राजकुमार यादव, ओमजी यादव, डॉ. राज नारायण यादव, अशोक यादव, अमित यादव, पप्पू यादव, नरेंद्र यादव, उमेश यादव, दीपक सिंह, संदीप सिंह, अर्जुन साह, उद्धव साह, तारकेश्वर यादव, परशुराम यादव, जयकिशुन यादव, शंकर यादव समेत अनेक महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है