12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शौच जाने को लेकर हुए विवाद में भतीजे ने चाकू गोद की चाचा की हत्या

नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या-3 असोइयां में गुरुवार की सुबह आपसी विवाद के दौरान एक भतिजा ने अपने ही सगे चाचा को चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया.

मढ़ौरा. नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या-3 असोइयां में गुरुवार की सुबह आपसी विवाद के दौरान एक भतिजा ने अपने ही सगे चाचा को चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया और अपने चचेरे भाई को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

मृतक असोइयां निवासी पारस साह का 55 वर्षीय पुत्र शंभू साह और जख्मी उसका 30 वर्षीय पुत्र संजीत साह है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विवाद की शुरुआत घर की महिलाओं के बीच शौचालय के उपयोग को लेकर हुई थी. महिलाओं के बीच मारपीट बढ़ी और मामला पुरुष सदस्यों तक पहुंचा. इसी दौरान भतिजा ने चाकू से हमला कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस और अस्पताल में इलाज

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों जख्मी को मढ़ौरा अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने शंभू साह को मृत घोषित कर दिया, जबकि जख्मी संजीत साह को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. एसडीपीओ नरेश पासवान और थानाध्यक्ष अजय कुमार सहित पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है. मढ़ौरा पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. वहीं चाकू से वार कर हत्या करने वाले भतिजा और एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel