मढ़ौरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को अपशब्द कहे जाने के विरोध में मढ़ौरा में एनडीए कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. विरोध मार्च का नेतृत्व भाजपा नेता मनोज सिंह ने किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. विरोध मार्च में महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि किसी भी नेता को महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार नहीं है, चाहे वह किसी भी पार्टी से हो. एनडीए कार्यकर्ताओं ने मढ़ौरा के मुख्य बाजार को बंद कराया और स्थानीय लोगों से इस मुद्दे पर समर्थन की अपील की. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रधानमंत्री की मां को अपशब्द कहना न सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे देश की मातृशक्ति का अपमान है. भाजपा नेता मनोज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री को गाली देना शर्मनाक है. यह देश इस परंपरा को स्वीकार नहीं करेगा और संविधानिक तरीके से इसका जवाब देगा. इस बिहार बंदी में जदयू अध्यक्ष गामा सिंह, भाजपा नेता नागेन्द्र राय, नगर अध्यक्ष राकेश कुमार उजाला, अति पिछड़ा अध्यक्ष अनिल शर्मा, ललन जयसवाल, ठाकुर अमर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

