21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नयागांव के युवक की गुजरात में छत से गिरने हुई मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के बहेरवा गाछी के एक युवक की गुजरात के बड़ोदरा में छत से गिर जाने के बाद मौत हो गयी. मृतक यहां के कामेश्वर पासवान का 22 वर्षीय पुत्र राजकुमार पासवान है.

नयागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के बहेरवा गाछी के एक युवक की गुजरात के बड़ोदरा में छत से गिर जाने के बाद मौत हो गयी. मृतक यहां के कामेश्वर पासवान का 22 वर्षीय पुत्र राजकुमार पासवान है. यह खबर जैसे ही गांव में पहुंची परिवार वालों में कोहराम मच गया. इस संबंध में मृतक के पिता कामेश्वर पासवान ने बताया कि उनका पुत्र गुजरात के बड़ोदरा के एक लोहा फैक्ट्री में काम करता था. काम समाप्ति के बाद वह अपने क्वार्टर पर पहुंचा. इसी बीच पैर फिसलने के कारण वह दो मंजिला बिल्डिंग से नीचे गिर पड़ा. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे लादकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. पिता का कहना है कि वह गुजरात के दमन में ही काम करता था. बेटे की छत से गिरने की बात सुनकर वह बड़ोदरा के लिए रवाना हुआ. उन्होंने बताया कि वहां अस्पताल में स्थिति उसकी अच्छी नहीं थी तथा पैसे का भी अभाव था. इसी बीच उसे एंबुलेंस पर लादकर इलाज के लिए पटना लाया जा रहा था की बनारस के समीप उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी. शनिवार की भोर में उसका शव बहेरवा गाछी पहुंचा. यहां शव पहुंचने के उपरांत दरवाजे पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई. घर की महिलाओं समेत अन्य लोगों का रो रो कर बुरा हाल है.

पानापुर में तालाब में डूबने से युवक की गयी जान

पानापुर

थाना क्षेत्र के वसतपुर गांव में शनिवार की दोपहर तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक वसतपुर गांव निवासी अकलू नट का 18 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार युवक शनिवार की दोपहर तालाब के किनारे पगडंडी के रास्ते फतेहपुर जा रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरा .बताया जाता है कि विगत दिनों जेसीबी से तालाब में मिट्टी खुदाई की गयी थी, जिसकारण वह गहरे पानी मे चला गया. युवक को डूबते देख आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीण दौड़े. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया तबतक बहुत देर हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस उसे लेकर सीएचसी पानापुर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की इसी वर्ष शादी होनेवाली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel